समन्वय देवता


 समन्वय देवता


प्रस्तुति-मनोज श्रीवास्तव


शिव 

विरक्त हैं,गृहस्थ भी;

योगी हैं,संसारी भी;

तपस्वी हैं, दानी भी!


विरोधाभासी शक्तियाँ 

शिव सानिध्य में ही 

आपसी द्वेष

भूल जाती हैं,

जो देवाधिदेव को 

समरसता का प्रतीक

सिद्ध करती हैं। 


~मनोज श्रीवास्तव

Comments

Popular posts from this blog

रामकथा

'सीतायाः चरितं महत्'

आत्मा की समृद्धि का पर्व