रुद्र


 रुद्र

@मानव

सहज-सरल, 

लोकोपकारक,

शिव नाट्य प्रवर्तक

"नटराज",

मंगलकारी सृष्टि हेतु 

ताण्डव करने वाले;

भूत- प्राणी- स्वामी, 

"भूतभावन"

"भूतनाथ" ;

अनायास प्रसन्न होने वाले

"आशुतोष";

चन्द्र धारणकर्ता

"चन्द्रशेखर"; 

भयंकर रव करके

भय से रक्षक 

"भैरव";

विश्राम के लिए

प्राणी जहाँ शयन करे 

वह "सर्वाश्रय" शिव;

काल के स्वामी

"महाकाल"; 

शिव का आवेशरूप

"शरभ";

"अकुल-सद्योजात" 

"वामदेव- तत्पुरुष"

"दक्षिणमूर्ति"

"फणी" 

देह से पृथक;

जीव-पशुओं के पति

"पशुपति नाथ" 

अभिषेक प्रिय,

रुद्राणां शंकरश्चास्मि 

रोदनाति रुद्रः।

~मनोज श्रीवास्तव

Comments

Popular posts from this blog

रामकथा

'सीतायाः चरितं महत्'

आत्मा की समृद्धि का पर्व