बुढ़वा मङ्गल

 बुढ़वा मङ्गल


        @मानव

मङ्गलवार को

हनुमान जी की उपासना से 

आसन्न संकट दूर होते हैं।


ज्येष्ठ मास के मङ्गल के पर्व को

मास नामानुरूप

बड़ा मंगल भी कहते हैं।


श्रीहनुमान जी चिरंजीवी हैं 

और हर युग में

उनकी उपस्थिति रहती है।


अनेक कथाओं के आधार पर

यह मान्यता है

कि किसी न किसी का

मान मर्दन करने के लिए

हनुमानजी ने

हर युग में

वृद्ध वानर का रूप 

धारण किया है।


अतः हनुमान जी के वृद्ध स्वरूप की

इस दिन पूजा की जाती है,

और इन मङ्गलवार को

बुढ़वा मङ्गल के रूप में

प्रतिष्ठा प्राप्त है।


 ✍️मनोज श्रीवास्तव

Comments

Popular posts from this blog

रामकथा

'सीतायाः चरितं महत्'

आत्मा की समृद्धि का पर्व