हरितालिका तीज

 हरितालिका तीज


         @मानव

मानव जीवन में

भौतिक प्यास से बड़ी है

मन और आत्मा की प्यास;

मानवीय संबंधों की

परतों में निहित भाव

और संवेदना को

सतह पर लाना

और पारस्परिक प्रेम को

प्रगाढ़ करने की श्रृंखला में

अखण्ड सौभाग्य-कामना का

व्रत हरतालिका तीज है।


हाथों में रची मेंहदी

व सोलह श्रृंगार के साथ

पति की रक्षा के लिए

शिव गौरी के पूजन कर

होने वाला उपवास

महिलाओं के मन में

उल्लास व खुशियाँ 

विकीर्ण करता है।


सुखी,समझदार दम्पत्ति से

निर्मित परिवार की

संस्कारित संपूर्ण संतति 

दुनिया में सभ्यता की नींव 

मजबूत करने में सहायक हैं।


अतः अखण्ड सौभाग्य

आस्था और विश्वास

समर्पण तथा सौभाग्य

हरितालिका का पर्याय हैं।

   

 ✒️मनोज श्रीवास्तव

Comments

Popular posts from this blog

रामकथा

'सीतायाः चरितं महत्'

आत्मा की समृद्धि का पर्व